क्षेत्रीय जनता के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले सिंगटाली मोटर पुल का सपना अब जल्द साकार हो सकता है। पिछली एजेंसियों के डिस्क्वालीफाई होने के बाद, लोक निर्माण विभाग ने नई रणनीति के साथ दोबारा टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 15 जनवरी से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।शासन की ओर से 19 अगस्त 2025 को सिंगटाली मोटर पुल को वित्तीय स्वीकृति दी गई थी। लोनिवि 12वां वृत पौड़ी ने 22 अगस्त 2025 को अखबारों में टेंडर का प्रकाशन कराया था। 22 सितंबर को विभागीय साइड पर ऑनलाइन टेंडर ओपन हुए थे। 14 अक्तूबर को ऑनलाइन टेंडर खुले थे।उसके बाद चार एजेंसियों ने टेंडर डाले थे, इनमें मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम की एजेंसी शामिल हुई थी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इन एजेंसियों में किसी के पास भी नदी में पुल बनाने का अनुभव नहीं था। अब लोनिवि ने दोबारा से टेंडर जारी किए हैं।15 जनवरी को यह टेंडर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड होंगे। टेंडर ओपन होने में डेढ़ माह का समय और लगेगा। वहीं सिंगटाली मोटर पुल के दोबारा टेंडर जारी होने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है।
संपर्क मार्ग का निरीक्षण करने जाएंगे शिवपुरी रेंजर
लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सिंगटाली मोटर पुल की एप्रोच रोड का निरीक्षण करने के लिए शिवपुरी रेंजर मौके पर जाएंगे। मौके पर पहुंचकर वह लोनिवि को अपनी आख्या देंगे। वहीं पौड़ी जिले की साइड की रोड का नक्शा 31 दिसंबर 2025 को लोनिवि ने अपलोड कर दिया है।
कोट
लोनिवि की ओर से सिंगटाली मोटर पुल के टेंडर दोबारा करना बहुत ही दुखद है। हम लोग पुल निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार को पुल निर्माण जल्दी शुरू करना चाहिए। – उदय सिंह नेगी, अध्यक्ष, सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति
कोट
पूर्व में हुए टेंडर में चार एजेंसी शामिल हुई थी। इनमें से कोई क्वालीफाई नहीं कर पाया था। अब टेंडर शर्तें शिथिल की गई हैं। इससे ज्यादा एजेंसियां शामिल हो सकेंगी। – किशोर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रीनगर गढ़वाल







