श्रीनगर। जण्दादेवी-एकेश्वर-सतपुली मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण करने का मामला सामने आया है। जहां डामर कुछ दिन भी नहीं टिक पाया। हाल में ही सड़क का डामरीकरण किया गया था, लेकिन जगह-जगह से उखड़ने लगा है। सीडीओ गिरीश गुणवंत के औचक निरीक्षण में यह खामी सामने आई है। मामले में सीडीओ ने लोनिवि के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही खराब डामर को हटाकर नए सिरे से डामरीकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को कहा है। पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जण्दादेवी एकेश्वर-सतपुली मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। जहां करीब 800 मीटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण और भारी लापरवाही मिली। कुछ दिन पहले ही डामरीकरण का काम शुरू किया गया था, लेकिन जगह-जगह से डामर उखड़ने लगा है। जिस पर सीडीओ गिरीश गुणवंत ने लोक निर्माण विभाह पाबौ के ईई को डामरीकरण का काम नए सिरे से करने के साथ ही ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
कई गांवों का है अहम और एकमात्र मार्ग। डामरीकरण की खराब गुणवत्ता से लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। यह मोटर मार्ग क्षेत्र के मधाणा, स्योली, बडोली, सिमारखाल, गुराड़, कुलासु, श्रीकोटखाल समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों की आवाजाही का अहम और एकमात्र मार्ग है। जिसकी लंबाई करीब 17 किलोमीटर है। जण्दादेवी एकेश्वर-सतपुली मोटर मार्ग के डामरीकरण का काम आगामी मार्च 2025 में तक पूरा होना है। अभी मोटर मार्ग का अभी 800 मीटर हिस्से का डामरीकरण किया गया है। जिसमें ठेकेदार की ओर से लापरवाही बरती गई है। – केएस नेगी, ईई, लोक निर्माण विभाग