Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डप्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए डीजीपी...

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए डीजीपी से की गई अपील

देहरादून: उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजधानी देहरादून में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के दिल और दिमाग से पुलिस का भय समाप्त हो चुका है, जिसके चलते राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

श्री धस्माना ने सोमवार को जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एंक्लेव में बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही, उन्होंने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित ऐतिहासिक शिव बावड़ी मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना का भी संज्ञान लिया और मंदिर का दौरा किया।

डीजीपी से फोन पर बातचीत:
मीडिया को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने बताया कि उन्होंने फोन पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ से इन घटनाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने डीजीपी से राजधानी और राज्यभर में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वसंत विहार, इंद्रानगर, जीएमएस रोड, कौलागढ़ रोड, चकराता रोड, डालनवाला और राजपुर जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग अकेले रहते हैं, क्योंकि उनके बच्चे नौकरी या पढ़ाई के लिए देश-विदेश में हैं। ऐसे बुजुर्ग दंपतियों को अपराधी आसानी से निशाना बना लेते हैं। श्री धस्माना ने सुझाव दिया कि पुलिस को इन क्षेत्रों में नियमित गश्त करनी चाहिए और अकेले रहने वाले बुजुर्गों का डेटा रखना चाहिए।

मंदिर चोरी की घटना:
श्री धस्माना ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित ऐतिहासिक शिव बावड़ी मंदिर में हुई चोरी की घटना पर भी चिंता जताई। उन्होंने डीजीपी से इस मामले की तत्काल जांच कराने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

डीजीपी का आश्वासन:
डीजीपी दीपम सेठ ने श्री धस्माना को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या और मंदिर चोरी के मामलों में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कांग्रेस का सख्त रुख:
श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा, “यदि सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस इस मामले में सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। हम डीजीपी को मांग पत्र सौंपकर कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर देंगे।”

प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की चुनौती दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments