Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकालसी-साहिया मोटरमार्ग के निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

कालसी-साहिया मोटरमार्ग के निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

साहिया मोटरमार्ग के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से नाराज क्षेत्रवासियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की जांच कराकर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे क्षेत्रवासियों ने कहा कि कालसी-साहिया मोटरमार्ग जौनसार बावर की लाइफलाइन के रूप में जाना जाता है। इस मार्ग से पर्यटकों और छावनी क्षेत्र से संबंधित सेना कर्मियों की आवाजाही का एकमात्र साधन होने के चलते निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क बनने के तुरंत बाद उखड़ रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपनी शिकायत से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संजय सिंह चौहान, सचिन तोमर, राकेश चौहान, अरूण तोमर, रोहन, रघुवीर, राजेंद्र चौहान, जसवीर आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments