काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आठ लाख की लागत से सूरत बदल रही है। खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए एथलेटिक्स ट्रैक समेत विभिन्न कार्य हो चुके हैं। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।राधेहरि पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। विद्यार्थी जहां-तहां वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे अव्यवस्थाओं का माहौल रहता था। सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से कई बार चोर भी बाइक पर हाथ साफ कर देते थे। वहां झाड़ियां तक उग गई थीं।
छात्र-छात्राओं ने इन समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखा जिसका प्रस्ताव तैयार किया गया। प्राचार्य डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि खेल मैदान को समतल कराकर जाली की चहारदीवारी, एथलेटिक्स ट्रैक, कॉलेज के मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार और पार्किंग स्थल पर टाइल्स लगाई गई है। इनके अलावा पूछताछ केंद्र की सफाई, शौचालय व टैंक का निर्माण कार्य किया गया है। बताया कि इनके अलावा पेयजल, बिजली फिटिंग आदि कार्य चल रहे हैं। छात्रसंघ निधि से करीब आठ लाख की लागत से कार्य किए जा रहे हैं।







