अल्मोड़ा। मेडिकल काॅलेज के अधीन चल रहे बेस अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित तो की गई लेकिन यहां आज तक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हो पाई है।कुछ समय पहले जिला अस्पताल से यहां रेडियोलॉजिस्ट भेजे गए थे लेकिन बाद में जिला अस्पताल प्रबंधन ने रेडियोलॉजिस्ट वापस बुला लिए। जिस कारण बेस में अल्ट्रासाउंड होने बंद हो गए। नगर क्षेत्र व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों की एक लाख से अधिक की आबादी के अलावा बाहरी जिलों से आने वाले रोगियों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 40 रोगी अथवा गर्भवती महिलाएं यहां अल्ट्रासाउंड को पहुंचती हैं। लेकिन कई बार उनका नंबर ना आने के कारण उन्हें निराश होकर बैरंग लौटना पड़ता है। नगर के लोग कई बार मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग कर चुके हैं। लेकिन प्रबंधन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने में नाकाम साबित हो रहा है। डाॅ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा ने बताया कि बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की स्थायी तैनाती कराने की प्रक्रिया गतिमान है। शीघ्र ही यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करा ली जाएगी।