उप जिला अस्पताल विकासनगर में 11 अक्तूबर से अल्ट्रासाउंड जांच बंद पड़ी है। इसमें तीन दिन सार्वजनिक अवकाश था। 14 से 16 तक रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर हैं। 17 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश के चलते जांच नहीं हो पाएगी। ऐसे में छह दिन तक अल्ट्रासाउंड जांच बाधित रहने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को निजी केंद्रों पर महंगे शुल्क पर जांच करवानी पड़ रही है।जौनसार बावर और पछवादून में केवल उप जिला अस्पताल विकासनगर में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में रोजाना करीब 60 गर्भवती और मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए आते हैं। एक दिन में 30 की अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है। अन्य 30 को आगे की तिथि दी जाती है।
जिन गर्भवतियों और मरीजों को इमरजेंसी होती है वह आसपास के निजी केंद्रों से अल्ट्रासाउंड जांच करवाते हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवतियों की अल्ट्रासाउंड जांच निशुल्क होती है। इधर, रेडियोलॉजिस्ट के आए दिन अवकाश पर जाने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। भुगतान काउंटर से रेडियोलॉजिस्ट के न बैठने की सूचना पर मरीजों को जांच के लिए निजी केंद्र को ही रुख करना पड़ रहा है। अस्पताल में 18 अक्तूबर को अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बहाल हो पाएगी।रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर हैं। अल्ट्रासाउंड के साथ उसकी रिपोर्ट तैयार करने में भी समय लगता है। ऐसे में केवल 30 जांच ही हो पाती है। 18 अक्तूबर को जांच सेवा शुरू हो जाएगी। – डॉ. विजय सिंह, सीएमएस, उप जिला अस्पताल