फिरोजपुर। जम्मू से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जैसे ही फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से चली। वैसे ही रेलवे कंट्रोल को सूचना मिली कि इस ट्रेन में बम है। सूचना मिलने के बाद रेल को चुरंत फिरोजपुर पुलिस ने कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया। रेलवे पुलिस, आरपीजी और आरपीएफ ट्रेन की गहन जांच कर रही है। साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग चेकिंग दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल जांच के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।
फिरोजपुर एसएसपी का बयान
इस संबंध मे फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया, “फिरोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।”
फिरोजपुर में रोकी गई ट्रेन
उन्होंने बताया कि ये ट्रेन जम्मू से अहमदाबाद जा रही थी, जब उन्हें बम की सूचना मिली थी तो वह फिरोजपुर क्रॉस कर रही थी। तभी इसे वहां रोका गया और जांच के बाद इसे रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में और लोगों ट्रेन से उतारकर उनकी यहीं बैठा लिया गया है।