Thursday, December 18, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपर्वतीय इलाकों में रविवार को बारिश-बर्फबारी की संभावना बदरीनाथ में जम गई...

पर्वतीय इलाकों में रविवार को बारिश-बर्फबारी की संभावना बदरीनाथ में जम गई ऋषि गंगा

बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने से यहां रात को जमकर पाला गिर रहा है। इससे धाम का तापमान माइनस आठ से दस डिग्री तक पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि धाम में बहने वाले नदी नाले जम गए हैं। बदरीनाथ में ऋषि गंगा झरने के रूप में बहती है, ठंड में झरना पहाड़ी पर ही जमकर बर्फ बन गया है।कपाट बंद होने के बाद से बदरीनाथ में आवाजाही बंद है। धाम में वर्तमान में सुरक्षा बल, बीकेटीसी के कुछ कर्मचारी और मास्टर प्लान के कार्य में लगे मजदूर ही रह रहे हैं। बारिश नहीं होने से पूरे क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है और रात को जमकर पाला गिर रहा है। तापमान में लगातार गिरावट होने से धाम में नदी नाले जम रहे हैं। ऋषि गंगा का पानी पहाड़ी पर झरनके की आकृति में जम गया है। धाम में बहने वाले अन्य छोटे नाले भी जम रहे हैं।

आज बारिश-बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रविवार को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि प्रदेश के 3700 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments