मौसम ने मंगलवार को फिर करवट बदली। दोपहर बाद अचानक बादल उमड़े और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। इससे कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी मौसम साफ नहीं है। खराब मौसम के कारण अधिकतर दुकानें आधा घंटा पहले बंद हो गई।हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम 14.1 और न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है।नैनीताल में एक बार फिर बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मंगलवार दोपहर में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। कोहरा छाने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बर्फबारी केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है।
हल्द्वानी और नैनीताल में बारिश ने फिर बढ़ाई सर्दी अचानक उमड़े बादल
RELATED ARTICLES







