रुद्रपुर। मानसून के चलते हरी सब्जियों के दामों में 10 से 15 फीसदी तक इजाफा हुआ है। तराई में बारिश होने के कारण सब्जियों को खासा नुकसान होने से क्षेत्रीय आवक प्रभावित हुई है।रुद्रपुर में एक सप्ताह पूर्व तक गर्मी का मौसम होने से सब्जियों के दाम सामान्य थे। हरी सब्जी के साथ आलू और प्याज की कीमतें भी सामान्य थीं। इधर एक सप्ताह से बारिश का दौर शुरू होते ही सब्जियों की कीमतें बढ़ने लगी हैं।
आगे और अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए इनकी कीमतों में जमकर उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। फल व आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मिड्ढ़ा ने बताया कि बाजार बाहरी आवक के भरोसे चल रहा है। बारिश से क्षेत्रीय सब्जियां कम ही आ पा रही हैं। इसके कारण कीमतें ज्यादा हुईं हैं।बारिश के चलते पालक, चौलाई, मेथी आदि के दामों पर असर पड़ रहा है। इनके अच्छी क्वालिटी और सीमित मात्रा में आने से कीमतें बढ़ गईं हैं। आगे सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।







