राजस्थान पुलिस ने नकली नोटों के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सहारनपुर निवासी गौरव पुंडीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई राज्यों में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था और राजस्थान में हाल ही में बरामद नकली नोट भी उसी के नेटवर्क से जुड़े थे।
जयपुर में गिरफ्तारी से खुला राज
14 दिसंबर को जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोविंद नामक युवक को करीब ढाई लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गोविंद ने खुलासा किया कि वह ये नकली नोट सहारनपुर से लाता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पीसीआर रिमांड पर लिया।
होटल में बिछाया गया जाल
रिमांड के दौरान पुलिस ने गोविंद के जरिए नकली नोट सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस के निर्देश पर गोविंद ने गौरव पुंडीर से फोन पर संपर्क किया और उसे सहारनपुर में घंटाघर के पास स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। गौरव को इस बात की भनक नहीं लगी कि कॉल पुलिस की निगरानी में हो रही है।
4.30 लाख के नकली नोट बरामद
राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में छापा मारकर गौरव पुंडीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 4.30 लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।







