Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डरामपुर रोड से आईटीआई तिराहा मार्ग जीरो जोन घोषित कल मतगणना के...

रामपुर रोड से आईटीआई तिराहा मार्ग जीरो जोन घोषित कल मतगणना के लिए डायवर्जन जारी

त्रिस्तरीय पंचायत की मतगणना के लिए बृहस्पतिवार को शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा। यह व्यवस्था सुबह सात बजे से मतगणना खत्म होने तक लागू रहेगी। पुलिस की ओर से जारी रूट प्लान के तहत सरगम टेंपो स्टेंड से आईटीआई तिराहा मार्ग जीरो जोन घोषित किया गया है, यहां वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह टीपीनगर तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, मुखानी, जेल रोड, धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा की ओर और शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

रामपुर रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन टीपीनगर तिराहा से एफटीआई तिराहा से बरेली रोड होते हुए और आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होकर गंतव्य को जाएंगे। सिंधी चौराहा से रामपुर रोड जाने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज से होते हुए निकाले जा सकेंगे। गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर बस एवं मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा व जेल रोड तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

यहां होगी पार्किंग-
मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों के वाहन एचएन इंटर कॉलेज के मैदान में खड़े किए जाएंगे।
उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के वाहन मेडिकल कॉलेज गेट से एफटीआई तिराहा वाली रोड पर बायीं ओर खड़े किए जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments