मुंबई स्थित स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप अपस्टॉक्स ने कंपनी में रतन टाटा की 5 फीसदी हिस्सेदारी वापस खरीद ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा को अपने शुरुआती निवेश पर 23,000 फीसदी रिटर्न मिला है। टाटा ने कंपनी में अपनी मूल हिस्सेदारी का 95 फीसदी हिस्सा बरकरार रखा है। 2016 में, उन्होंने टाइगर ग्लोबल समर्थित स्टार्टअप में 1.33 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी। ट्रैक्सन के डेटा के अनुसार, सितंबर 2022 में अपस्टॉक्स द्वारा किए गए इक्विटी राउंड के बाद, टाटा के पास कंपनी में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बची थी। यह शेयर बायबैक 3.5 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर हुआ। जिसे स्टार्टअप ने 2022 में हासिल किया था।
रतन टाटा की 5 फीसदी हिस्सेदारी की बायबैक प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिससे उन्हें अपने मूल निवेश पर 10 गुना रिटर्न मिला है। अपस्टॉक्स ने कहा कि टाटा के पास कंपनी में 95 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है। वित्त वर्ष 23 में अपस्टॉक्स ने 25 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था और इसका सकल राजस्व 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गया था। NSE के अनुसार। अगस्त तक अपस्टॉक्स के लगभग 2.7 मिलियन सक्रिय ग्राहक हैं। अपस्टॉक्स की सह-संस्थापक कविता सुब्रमण्यन ने कहा कि हम विशेष रूप से सम्मानित हैं कि भारत में एक सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्ति टाटा हमारी यात्रा का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। हमारे दृष्टिकोण में उनका शुरुआती विश्वास एक बड़ा विश्वास था, और हमारे लिए उनकी चुनौती सरल और गहन दोनों थी।