Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतीन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति

तीन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर, होटल व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। लाइसेंस औषधि अधिनियम और नियमावली के प्रावधानों का पालन नहीं किए जाने पर तीन मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। दो दुकानों से क्रय-विक्रय पर भी रोक लगाई गई है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की ओर से गठित विभागीय टीम ने ऋषिकेश शहर व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विभिन्न मेडिकल स्टोर, होटल व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊं मंडल हेमंत सिंह नेगी ने किया।

इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर में लाइसेंस औषधि अधिनियम और नियमावली के प्रावधानों के अनुपालन का निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर टीम ने एम्स के समीप संचालित हो रहे तीन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति। जिनमें से दो मेडिकल स्टोर से क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई है। वहीं दुकानों के बाहर भारी छूट संबंधी लगाए गए बोर्डों को भी हटवाने के साथ ही चेतावनी दी गई। इस अवसर पर डाॅ. सुधीर कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट, नीरज कुमार, मानेंदर सिंह राणा, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक संतोष सिंह, संदीप मिश्रा व बलवंत सिंह चौहान, विजिलेंस एसआई जगदीश रतूड़ी एवं संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments