देहरादून। भारत सरकार युवाओं की स्किल को डेवलप करने के साथ ही तमाम क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिए जाने को लेकर कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी क्रम में दो बैंकों ने युवाओं को ट्रेनिंग दिए जाने संबंधित भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऐसे में बैंकों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए बैंकों में ट्रेनिंग के साथ ही पैसा कमाने का अच्छा मौका है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग के साथ ही 15 हजार रुपए प्रति महीना स्टाइपेंड भी मिलेगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 पदों पर भर्ती। इंडियन ओवरसीज बैंक ने युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए 550 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। ऐसे में इच्छुक युवा 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए परीक्षा 22 सितंबर को होगी। आवेदन करने के लिए 20 से 28 साल तक की उम्र सीमा भी रखी गई है। बैंक के नियमों के अनुसार मैक्सिमम उम्र सीमा में छूट दी जा सकती है। आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री रखी गई है। उत्तराखंड राज्य के लिए कुल 07 पदों पर भर्ती होनी है। खास बात ये है कि चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही 10 से 15 हज़ार रुपए प्रति महीना स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। इच्छुक युवा www.iob.com या फिर www.bfsissc.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती। इसी क्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए 500 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है. ऐसे में इच्छुक युवा 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 20 से 28 साल तक की उम्र सीमा भी रखी गई है। बैंक के नियमों के अनुसार मैक्सिमम उम्र सीमा में छूट दी जा सकती है। आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री रखी गई है। उत्तराखंड राज्य के लिए कुल तीन पदों पर भर्ती होनी है। खास बात ये है कि चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही 15 हज़ार रुपए प्रति महीना स्टाइपेंड भी दिया जायेगा ।इच्छुक युवा www.unionbankofindia.co.in या फिर www.bfsissc.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क भी रखा गया। इन दोनों बैंकों में ट्रेनिंग करने के लिए भर्ती आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जिसके तहत जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 944 रुपए आवेदन शुल्क, महिला/एससी/एसटी के लिए 708 रुपए आवेदन शुल्क और पीडब्ल्यूडी (‘पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज) युवाओं के लिए 472 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। दोनों ही बैंकों में युवाओं के चयन के लिए 100 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट होगा। एक प्रश्न के सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा। ऐसे में लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं का लोकल भाषा का टेस्ट भी लिया जाएगा, जिसमें चयन होने के बाद युवाओं की भर्ती ट्रेनिंग के लिए की जाएगी।







