काशीपुर। सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के रिक्त पदों पर लंबे समय बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीघ्र ही भर्ती होने पर कार्यरत कर्मियों को काम के बोझ से निजात मिल सकेगी।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी के 28 पद स्वीकृत हैं। लंबे समय से भर्तियां नहीं होने के कारण मात्र नौ पदों पर कर्मी कार्यरत हैं, जबकि 19 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। इससे इमरजेंसी, महिला-पुरुष वार्ड, ओटी, प्रसव कक्ष में वार्ड ब्वॉय नहीं होने के कारण कार्य करने में कार्यरत कर्मियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। बीती 13 अगस्त को अमर उजाला ने अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का टोटा शीर्षक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इसका संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कर दी गई है। सीएमओ स्तर से जैम पोर्टल के माध्यम से भर्ती के लिए निविदा निकाली गई है। इसकी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके तहत आउटसोर्स से एक वर्ष के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती होनी है। जुलाई माह 2024 की स्थिति के अनुसार जिले में 87 पद रिक्त हैं। चतुर्थ श्रेणी कार्मिक कक्ष सेवक/ कक्ष सेविका/ चपरासी के लिए आरक्षण रोस्टर दर्शाया गया है। इसमें एससी 0, एसटी 5, ओबीसी 10, ईडब्ल्यूएस 15, सामान्य 33 और स्वच्छक कम चौकीदार 19 पद दर्शाए गए हैं। इसको लेकर एससी वर्ग के लोगों में रोष है। संवाद
कोट
जैम पोर्टल के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। वेंडर चयनित होने पर इसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। एससी का कोटा पहले से ही भरा हुआ होगा। शेष रिक्त पदों के लिए भर्ती की जा रही है। – डॉ. मनोज शर्मा, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर







