Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधकोटद्वार में रीना सिंधु ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या...

कोटद्वार में रीना सिंधु ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझी

कोतवाली पुलिस ने पांचवें मील के समीप झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझा दी है। मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी परितोष कुमार ने संपत्ति और प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि गत पांच जून को दुगड्डा चौकी क्षेत्र में पांचवें मील के समीप एक शव मिला था। जिसकी शिनाख्त रविंद्र कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी रजोकरी, बसंत कुंज, साउथ नई दिल्ली के रूप में हुई। मृतक के भाई राजेश कुमार ने 17 जून को कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि उसके भाई रविंद्र का पत्नी आशा से मनमुटाव चल रहा था। वर्ष 2007 में उसका भाई हरिद्वार आकर रहने लगा। यहां उसका संपर्क रीना सिंधू नाम की एक लड़की से हो गया। वर्ष 2010-11 में दोनों ने विवाह कर लिया। दोनों में मनमुटाव होने पर आशंका जताई कि रीना ने ही पति की हत्या की है।

सीसीटीवी कैमरों की जांच
पुलिस ने प्रार्थनापत्र व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रीना सिंधू के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में 5 जून को एक संदिग्ध कार कोटद्वार के आसपास आती व कुछ समय पश्चात वापस जाती दिखाई दी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी रीना सिंधू निवासी सी-51 रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद और पारितोष कुमार निवासी ग्राम सराय, पुरैनी, थाना नगीना, जनपद बिजनौर (यूपी) को नगीना से गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूली
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ में रीना सिंधू ने बताया कि मुरादाबाद स्थित मकान बेचने के मामले में उनमें झगड़ा होता था। परितोष कुमार फिजियोथेरेपी कराने उसके सेंटर में आता था। उसे उससे प्यार हो गया। उसने रविंद्र को मारने का प्लान बनाया। मकान बेचकर परितोष को 10 लाख रुपये देने का वादा किया। 31 मई को उसने फोन कर पति को परितोष के घर पर बुलाया और शराब पिलाई। पारितोष ने फावड़े से रविंद्र पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव दुगड्ड़ा के पास सड़क से नीचे फेंककर भाग निकले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments