परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। परिवहन विभाग की ओर से बाईपास मार्ग पर खांडगांव के पास एआरटीओ कार्यालय के बाहर इंद्रमणि बडोनी चौक पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। प्राविधिक निरीक्षक प्रदीप रौथाण ने बताया कि वाहन स्वामियों की ओर से हल्की क्वालिटी की रिफ्लेक्टर टेप लगाने से वह चंद दिनों में फीकी हो जाती है। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि कोहरे में फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाने से किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकता है। यह अभियान पूरे जनवरी माह तक चलेगा। इस अवसर पर बीएस चौहान आदि उपस्थित रहे।
वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
RELATED ARTICLES







