हरिद्वार। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 30 जून तक ही पंजीकरण हो सकेंगे। इसके बाद छात्र-छात्राओं को पंजीकरण का अवसर नहीं दिया जाएगा। एसएमजेएन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीकॉम और बीएससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरकर जमा कराएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं को प्रति सेमेस्टर सात विषयों का अध्ययन करना होगा। प्रत्येक सेमेस्टर में 22 क्रेडिट होंगे। जिसमें वह कोई एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं। समय-समय पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रवेशार्थी यू-टयूब चैनल के लिंक के लिए बारकोड को अनिवार्य रूप से सब्सक्राइब करें। बारकोड कॉलेज की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है। कॉलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी बताया कि पंजीकरण के लिए ऑनलाइन लगाए गए समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति महाविद्यालय के संबंधित काउंटर पर अग्रिम कार्रवाई के लिए जमा कराए जाना अनिवार्य है।
प्रवेश के लिए 30 जून तक ही होंगे समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण
RELATED ARTICLES