Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसात समुंदर पार से भी हुए पंजीकरण बैकुंठ चतुर्दशी पर संतान प्राप्ति...

सात समुंदर पार से भी हुए पंजीकरण बैकुंठ चतुर्दशी पर संतान प्राप्ति के लिए 165 दंपति करेंगे पूजा अनुष्ठान

पौड़ी। पौड़ी के श्रीनगर में होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले में कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ा दिया के अनुष्ठान के लिए अब तक 165 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. यह सभी लोग उत्तराखंड,दिल्ली, हरियाणा,के साथ साथ विदेशों से भी आएंगे। कमलेश्वर महादेव मंदिर में लोग संतान प्राप्ति के लिए अनुष्ठान कराते हैं। जनपद पौड़ी के श्रीनगर में हर साल बैकुंठ चतुर्दशी मेले में खड़ा दिया का अनुष्ठान किया जाता है। कमलेश्वर महादेव मंदिर में निसंतान दंपति पूरे रात हाथ में दिया लेकर भगवान से संतान प्राप्ति की कामना करते हैं। मान्यता है कि इस अनुष्ठान के बाद निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति भी होती है. मंदिर में अनुष्ठान को लेकर दंपतियों में काफी उत्साह भी दिखता है। इस बार इस अनुष्ठान में विदेशी दंपति भी शामिल होने आ रहे हैं, जिन्होंने अपना पंजीकरण भी करवा लिया है।

आगामी 14 नवंबर से होने वाले इस बैकुंठ चतुर्दशी में को लेकर डीएम पौड़ी ने भी सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं सिद्वपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि सिद्वपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में हर साल दंपति अपनी मनोकामना पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी रात भगवान शिव की आराधना करते हैं। यहां पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। जिससे सभी दंपतियों की जो समस्या है, उसका निवारण हो सके.इस अनुष्ठान के लिए अब तक 165 लोगों ने मंदिर में पूजा-अनुष्ठान के लिए पंजीकरण करवा लिया है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों समेत पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के दंपति इसमें शामिल हैं। इसके अलावा जर्मनी व अमेरिका से भी एक-एक दंपति अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। यह सभी दंपति संतान प्राप्ति के लिए खड़ा दिया अनुष्ठान करेंगे। निसंतान दंपति 14 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments