देहरादून, 03 दिसंबर 2024: मसूरी के ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में किंगक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटेलाइट पार्किंग की योजनाओं को तेजी से वास्तविकता में बदलने का कार्य जारी है। इस पहल के तहत मसूरी में शटल सेवा के संचालन को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।
15 दिसंबर तक सेटेलाइट पार्किंग का कार्य होगा पूर्ण
जिलाधिकारी ने ऋषिपर्णा सभागार में रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और हाथीपांव एवं किंगक्रेग पार्किंग, टॉयलेट, कैंटीन, लाइटिंग, साइनबोर्ड, टिकटिंग बैरियर आदि कार्यों को 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मॉल रोड पर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए गोल्फ कार्ट संचालित करने की योजना भी बनाई जा रही है। शटल सेवा के लिए ट्रायल 15 से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा।
शटल सेवा: पर्यटकों के लिए सुगम सफर
मसूरी में पहली बार शुरू की जा रही यह शटल सेवा अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी। इससे पर्यटक और ऑपरेटर दोनों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। इसके लिए सभी रूटों पर साइनबोर्ड और मार्ग-नक्शा लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सेटेलाइट पार्किंग: जाम की समस्या का स्थायी समाधान
जिलाधिकारी ने बताया कि मसूरी के ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, सेटेलाइट पार्किंग व्यवस्था के माध्यम से यातायात को व्यवस्थित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। किंगक्रेग और हाथीपांव मोड़ पर पार्किंग स्थान विकसित किए जा रहे हैं। किंगक्रेग पार्किंग, जो वर्षों से अव्यवस्थित रही है, को अब सुनियोजित ढंग से संचालित किया जाएगा।
शटल सेवा के रूट
- किंगक्रेग पार्किंग से लाइब्रेरी चौक मसूरी
- किंगक्रेग पार्किंग से पिक्चर पैलेस मसूरी
- हाथीपांव से लाइब्रेरी चौक मसूरी
- हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस मॉल रोड मसूरी
समस्याओं का समाधान: अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी अनामिका, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, आरटीओ सुनील शर्मा, अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को चिन्हित स्थलों पर क्रैश बैरियर लगाने और उन्हें सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव
जिला प्रशासन का उद्देश्य पर्यटकों को जाम-मुक्त और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। इस दिशा में हर पहलू पर गहन मंथन कर योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। मसूरी में यह प्रयास राज्य की पहली सेटेलाइट पार्किंग और सुनियोजित शटल सेवा को साकार रूप देगा।