शिक्षकों ने कहा कि वह लोग 13 वर्षों से विद्यालय में कार्य रहे थे। 30 मई को उन्हें अचानक कार्य मुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक अन्य राज्यों की भांति उन्हें भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में नियमित रूप से भर्ती नहीं किया जाता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में सचिन चमोली, अतुल काला, सुनील सिंह सजवाण, हर्षवर्धन डोभाल, देवेश पंवार, कीर्ति नेगी, दिव्या वर्मा, रीना रावत, विपिन शर्मा आदि शामिल रहे। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कार्यमुक्त शिक्षकों का अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों को धरने पर बैठे हुए लगातार 35 दिन हो गए है। मंगलवार को चंद्र मोहन और अमिता रावत 11वें दिन क्रमिक अनशन बैठे।
कार्यमुक्त शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी
RELATED ARTICLES