Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअगले साल तक पूरी होगी क्षेत्रों की मरम्मत चारधाम यात्रा मार्ग में...

अगले साल तक पूरी होगी क्षेत्रों की मरम्मत चारधाम यात्रा मार्ग में भूस्खलन बना चुनौती

चारधाम मार्ग में भूस्खलन चुनौती बना हुआ है। केवल एनएच के अधीन चारधाम मार्ग पर 42 स्थान ऐसे हैं जहां पर भूस्खलन की समस्या है। इनके उपचार के लिए एनएच जुटा है पर सभी जगह पर अगले साल तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।चारधाम मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। मार्ग के चौड़ा होने के साथ यात्रा सुगम हुई है, इसके साथ ही समय भी कम लग रहा है पर मार्ग पर भूस्खलन की चुनौती बनी है।

एनएच के मुख्य अभियंता के दयानंद कहते हैं कि चारधाम मार्ग के अंतर्गत एनएच के पास सड़क है, उसमें 42 स्थान चिह्नित हैं। इसी तरह बीआरओ के अधीन सड़क में करीब 25 जगहों पर समस्या होने की बात है। 42 में 39 जगहों पर काम किया जा रहा है, तीन जगह का जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा। इन सभी कामों को अगले साल जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पर करीब डेढ़ हजार करोड़ व्यय होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments