बागेश्वर। शहर में बागनाथ मन्दिर के पास एक व्यक्ति सरयू नदी में कूद गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस और फायर की टीम मौके पर सर्च अभियान में जुट गई. लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल सका है. साथ ही व्यक्ति कौन था उसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है। वहीं एक हफ्ते पहले ही एक पूर्व फौजी ने भी सरयू नदी में कूद मार दी थी। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि व्यक्ति के सरयू में कूद करने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची और सर्च में अभियान में जुट गई. लेकिन टीम को अंधेरा अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई।
उन्होंने बताया कि नदी का बहाव भी काफी तेज है. टीम का सर्च अभियान जारी है। बागेश्वर बागनाथ मंदिर से सरयू नदी किनारे टीम द्वारा बिलोना तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले भी एक पूर्व फौजी ने सरयू नदी में कूद मार दी थी। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फायर टीम ने लगातार एक हफ्ते तक अल्मोड़ा के सेराघाट तक सर्च अभियान चलाया था। इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान में बह रहे हैं। वहीं भारी बारिश से सरयू नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। जिससे टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।