डोमिनिकन गणराज्य में मंगलवार (21 अक्तूबर) को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक खदान अचानक ढह गई। इस हादसे के बाद 80 खनिक खदान में फंस गए, जिनको बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी के घायल होने या मृत होने की खबर नहीं है। ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार सिरेस ऑफ माइमोन में एक जस्ता और तांबे की खदान का एक हिस्सा ढहने से खनिक फंस गए। यह खदान राजधानी सैंटो डोमिंगो के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक ग्रामीण इलाके में है। ऊर्जा और खनन मंत्रालय के बयान में कहा गया कि सभी खनिक खदान के भीतर सुरक्षित क्षेत्र में हैं और उन्हें सतह की ओर लाया जा रहा है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि उनमें से कितने खनिक सतह पर पहुंच पाए हैं।
बचाव अभियान जारी खदान के ढहने से बड़ा हादसा 80 मजदूर फंसे
RELATED ARTICLES