विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर विकासनगर में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ मिलकर महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण कर कॉलेज को ग्रीन कैंपस बनाने का संकल्प भी लिया। प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक एक प्रभावी तरीका है, जिसके माध्यम से माता-पिता कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। डॉ. अरविंद कुमार अवस्थी ने अभिभावक शिक्षक संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अभिभावक शिक्षक संघ की संयोजक डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा कि अभिभावक समुदाय के साथ अच्छे संबंध बनाने और विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार, आकाश शर्मा, डॉ. निरंजन कुमार, केके बंगवाल, डॉ. दलीप भाटिया, हेमा, तुषार, विशाल, मोहित, आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे।
कॉलेज को ग्रीन कैंपस बनाने का लिया संकल्प
RELATED ARTICLES