Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डफर्जी पार्सल का झांसा देकर रिटायर्ड कर्मी से 1.90 लाख की ठगी

फर्जी पार्सल का झांसा देकर रिटायर्ड कर्मी से 1.90 लाख की ठगी

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी को साइबर अपराधियों ने पार्सल भेजने का झांसा देकर करीब 1.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।दिनेश त्यागी निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को डाकघर का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका एक पार्सल आया है। इसके लिए उन्हें महज दो रुपये का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ठग ने उन्हें एक लिंक भेजा और भुगतान करने को कहा।

लिंक पर कई बार प्रयास करने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया। इसके बाद आरोपी ने प्रक्रिया समझाने के नाम पर पीड़ित को वीडियो कॉल की। आरोप है कि बातचीत के दौरान उसने चालाकी से खाता संख्या, पासवर्ड और ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। थोड़ी ही देर में उनके खाते से 1.90 लाख रुपये उड़ा दिए गए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments