Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधसेवानिवृत्त फौजी से ठगे थे 1.3 करोड़ डिजिटल अरेस्ट में लिप्त आरोपी...

सेवानिवृत्त फौजी से ठगे थे 1.3 करोड़ डिजिटल अरेस्ट में लिप्त आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया

एसटीएफ की साइबर थाना पुलिस ने लोहाघाट के सेवानिवृत्त फौजी को डिजिटल अरेस्ट कर 1.3 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को पकड़ा है। उसे साइबर थाने में लाकर पूछताछ की गई और बीएनएसएस की धारा 35 का नोटिस तामील कराया गया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना लोहाघाट से डिजिटल अरेस्ट का प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमांयू परिक्षेत्र को प्राप्त हुआ था। पीड़ित सेवानिवृत्त फौजी ने बताया था अक्तूबर 2024 में व्हाट्सएप के माध्यम से उनको आडियो कॉल मिली थी। अज्ञात व्यक्ति ने उनको नरेश गोयल मनी लांड्रिंग के केस में शामिल होने और मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही थी।

डिजिटल अरेस्ट कर चल-अचल संपत्ति काे सीज करने का डर दिखाया था। उनसे विभिन्न बैंक खातो में आरटीजीएस व एनएफटी के माध्यम से 1.3 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों, व्हाट्सअप की जानकारी कर सर्विस प्रदाता कंपनियों से संपर्क कर डेटा प्राप्त किया था। टीम ने घटना के आईडीएफसी बैक के लाभार्थी खाताधारक पिंकू वर्मा निवासी वार्ड नंबर 17 महावीर वार्ड गली नियर अंबिका विहार सी रोड महावीरपारा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ को चिन्ह्ति किया था। बृहस्पतिवार को टीम उसे साइबर थाना लाई। आरोपी पशु आहार की दुकान चलाता है फर्म बनाई है। फर्म के खाते में पीड़ित से ठगी की गई धनराशि में से नौ लाख 18 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments