Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डतीसरी आंख से हो रही निगरानी का लिया जायजा

तीसरी आंख से हो रही निगरानी का लिया जायजा

रुद्रपुर। डीएम नितिन भदौरिया ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के साथ पुलिस कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीटीवी कंट्रोल रूम) का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम से जिले में सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, डेटा रिकॉर्डिंग और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र की कार्यप्रणाली को समझा। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना या चुनावी हिंसा से निपटने के लिए पुलिस की तैयारी को भी जांचा। इसके साथ ही कई स्थानों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ बीच स्थापित किए जाने वाले समन्वय के बारे में बताया। डीएम को एसएसपी ने बताया कि जिले में 1300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

डीएम ने प्रभावी निगरानी प्रणाली को अपराध नियंत्रण और निष्पक्ष चुनाव के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण बताया। कहा कि यह तकनीक अपराधों को रोकने और अपराधियों की पहचान करने में बेहद अहम भूमिका निभाती है। एसएसपी ने कहा कि इस प्रणाली से भीड़भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चौराहों और चुनावी गतिविधियों वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। भविष्य में सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाकर 2500 तक किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, तकनीकी उन्नयन की संभावनाओं और त्वरित प्रतिक्रिया समय को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की। डीएम ने सीसीटीवी, डायल 112 में तैनात कर्मचारियों से सीधी बातचीत कर उनके कार्य और चुनौतियों को समझा। वहां पर एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी क्राइम नीहारिका तोमर आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments