किश्त जमा नहीं करने पर लगातार मिल रही धमकी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर फाइनेंसकर्मी की धमकी के डर से एक ई-रिक्शा चालक तीन दिन से अपने घर से बाहर नहीं निकला है। पीड़ित ने फाइनेंसकर्मी से जानमाल का खतरा जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित तांशीपुर गांव निवासी तुषार ने तहरीर देकर बताया कि उसने पिछले साल दिसंबर माह में फाइनेंस पर ई-रिक्शा खरीदा था। इसकी वह हर माह किश्त जमा करता आ रहा था लेकिन मई माह में वह किसी कारण किश्त जमा नहीं कर पाया। आरोप है कि इस पर फाइनेंसकर्मी लगातार उसे ई-रिक्शा जब्त करने की धमकी दे रहा है। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दे रहा है। डर के चलते वह तीन दिन से ई-रिक्शा लेकर घर से बाहर नहीं निकला है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि फाइनेंसकर्मी को बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी। फाइनेंसकर्मी ने रिक्शा चालक के साथ अभद्रता या मारपीट की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।I
तीन दिन से घर से बाहर नहीं आया रिक्शा चालक फाइनेंसकर्मी दे रहा धमकी
RELATED ARTICLES







