श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन देहरादून के चकराता रोड स्थित आईटीएम कॉलेज, पीजी कॉलेज कोटद्वार और पीजी कॉलेज ऋषिकेश, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर और एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला के बीच अलग-अलग मैचों में कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें आईटीएम कॉलेज, पीजी कॉलेज कोटद्वार और पीजी कॉलेज ऋषिकेश के जीत हासिल की है।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पीजी कॉलेज कोटद्वार की टीम ने 7 विकेट से उत्तरकाशी को हराया है। वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में क्रमश: पीजी कॉलेज ऋषिकेश ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर और आईटीएम कॉलेज ने एसडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला को हराया है। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष निशांत थपलियाल, एसडीएसयू खेल निदेशक पुष्कर गौड़, यशपाल ओली, शहजाद अहमद, राजू रावत, अमित रावत एवं भगत सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।