हरिद्वार। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खो-खो चैंपियनशिप में छात्र और छात्रा वर्ग में ऋषिकेश की टीमें चैंपियन बनीं। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।एसएमजेएन कॉलेज में चल रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन छात्र वर्ग में ऋषिकेश काॅलेज और कोटद्वार कॉलेज के बीच फाइनल खेला गया। छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एसएमजेएन कॅलेज और ऋषिकेश कॉलेज के बीच हुआ।छात्र वर्ग के फाइनल में ऋषिकेश कैंपस ने कोटद्वार की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। छात्रा वर्ग में एसएमजेएन कॉलेज की टीम ने ऋषिकेश कॉलेज को कड़ी टक्कर दी, लेकिन रोमांचक मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास, संघर्ष और टीम वर्क का होना आवश्यक है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खो-खो का खेल सहयोग, संचार और आपसी सम्मान का महत्व सिखाता है। इस मौके पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़, मुख्य चयनकर्ता नागेश राजपूत, मनीष गोस्वामी, विकास वर्मा, हेमंत भारती, मनी, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, प्रो. विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल आदि मौजूद रहे।







