38वें राष्ट्रीय खेल में रोड साइकिलिंग के लिए रूट तय कर दिया गया है। ओलंपिक संघ, पुलिस और प्रशासन के साथ डीओसी साइकिलिंग ने सिडकुल ब्रिटानिया चौक से पंतनगर एयरपोर्ट तक के 9.5 किलोमीटर तक की सड़क को हरी झंडी दी गई। इसी रूट पर साइकिलिंग के चार इवेंट होंगे।रोड साइकिलिंग के लिए पहले रेडिसन होटल के सामने से सिडकुल तक रूट तय किया गया था। हाईवे पर रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता होने से आवागमन बाधित हो सकता था। सोमवार को ओलंपिक संघ के महासचिव डाॅ. डीके सिंह, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम मनीष बिष्ट और डीओसी साइकिलिंग प्रताप जाधव ने राजमार्ग का निरीक्षण किया। तय किया गया कि ब्रिटानिया चौक के 300 मीटर पहले कट से रोड साइकिलिंग की शुरुआत होगी। यहां से खिलाड़ी एयरपोर्ट के पहले वाले कट तक 9.5 किलोमीटर का चक्कर लगाएंगे। इस रूट पर महिला-पुरुष के चार इवेंट होंगे।
मिली मंजूरी ब्रिटानिया चौक से पंतनगर एयरपोर्ट तक होगी रोड साइकिलिंग
RELATED ARTICLES