नैनीताल। दो सप्ताह पूर्व नैनीताल की पहचान लोअर मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के पास 15 मीटर हिस्से पर दरारें उभरने के साथ धंसाव हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से लोनिवि की ओर से वाहनों की आवाजाही बंद कर धंसे हुई सड़क के ऊपर तिरपाल डाल दी गई थी। इसके बाद विभाग और कार्यदायी संस्था को पूर्व में धंसी मॉल रोड के स्थायी ट्रीटमेंट के साथ ही नए टूटे हुए 15 मीटर हिस्से की भी रोकथाम करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में कार्यदायी संस्था की ओर से साइट पर मशीनें पहुंचा दी गईं। अब कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण सामग्री मंगवाई जा रही है। इस बीच दो दिन की बारिश के बाद रोड पर धंसाव ज्यादा नजर आ रहा है। इसे देखते हुए विभाग की ओर से सुरक्षा कार्य करने के लिए सड़क किनारे रेलिंग हटाकर सुरक्षा दीवार की सफाई कराई जा रही है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि रविवार से सुरक्षा कार्य शुरू करने के लिए सफाई की जा रही है। रेलिंग को हटाया जा रहा है। शनिवार से सड़क के 60 मीटर हिस्से में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। दो दिन से हो रही बारिश के चलते लोअर मॉल रोड पर संवेदनशील हिस्से में धंसाव बढ़ गया है। सुरक्षा कार्य करने के लिए विभाग की ओर से सड़क किनारे लगी दीवार व रेलिंग निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग का रविवार से पुराने और नए क्षतिग्रस्त हिस्से पर सुरक्षा कार्य शुरू करने का दावा है।
मरम्मत के लिए सड़क किनारे लगे एंगल निकाले लोअर मॉल रोड पर धंसाव बढ़ा
RELATED ARTICLES







