हल्द्वानी: शहर में एक अमीरजादे की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां एक कार में सवार अमीरजादा मामूली सी बात पर इतना नाराज हो गया कि उसने मुक्का मार रोडवेज चालक का दांत तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी। पूरा विवाद कार के रोडवेज बस से टकराने को लेकर हुआ। नैनीताल रोड पर कोतवाली के सामने एक कार चालक अमीरजादे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी की। अमीरजादे ने पहले खुद गलती की और जब खुद का ही नुकसान हुआ तो गुस्सा एक रोडवेज बस चालक पर उतार दिया.उसे कोतवाली के सामने बुरी तरह पीटा और मुंह में मुक्का मार चालक का दांत तोड़ दिया। बरेली डिपो की बस शाम को करीब 30-35 यात्रियों को लेकर बरेली के लिए हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से रवाना हुई।
बस कोतवाली के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही एक काले रंग की ऑडी कार के चालक ने रॉन्ग साइड से बस को ओवरटेक किया। इस दौरान कार का एक हिस्सा बस से रगड़ता चला गया और उसका साइड मिरर टूट गया। इस पर कार चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक लिया। बस चालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बस चालक का आरोप है कि कार सवार तीन युवक और चालक ने मारपीट की और उसका दांत तोड़ दिया। जबकि कार सवार ने ओवरटेक करते हुए खुद उसके बस में मारा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल भेजा। कार चालक पहले भी कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई का सामना कर चुका है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, ताकि पता चल सके कि गलती किसकी थी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।