Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमांगों के लिए रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मांगों के लिए रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले एकजुट रोडवेज कर्मियों ने परिवहन निगम में नई बसों की खरीद, समय पर वेतन देने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर धरना देने के साथ ही प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को रोडवेज बस मांगों को लेकर अड्डे रोडवेज कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। सरकार को निगम की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। परिषद के प्रदेश संयुक्त मंत्री राजेश कोहली ने कहा कि सरकार नई बसों की खरीद के प्रति गंभीर नहीं है। अनुबंधित बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बसों की खरीद के बजाय करोड़ों की लागत के बस अड्डों का निर्माण किया जा रहा है। बसें ही नहीं होंगी तो बस अड्डों का क्या करेंगे।

परिषद के शाखा सचिव इमरान खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास परिवहन मंत्रालय होने के बाद भी बदहाली चिंता का विषय है। 1000 बसों की तत्काल खरीद होनी चाहिए। परिषद के क्षेत्रीय मंत्री दिनेश कुमार ने समय पर वेतन और देयकों के भुगतान की मांग की। धरने में परिषद के शाखाध्यक्ष भगवान दास शर्मा, दिनेश आर्या, राजेश कुमार, दीदार सिंह, कमल जोशी, हरदीप सिंह, हिमांशु भट्ट, एचएस नेगी आदि बैठे। इधर, कर्मचारियों ने कहा कि अवैध बसों के संचालन के विरोध में 25 अक्तूबर को एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

डग्गामार वाहनों के संचालन को बंद करने की मांग
काशीपुर। रोडवेज कर्मचारी संघ परिषद के अध्यक्ष भीम सिंह के नेतृत्व में काशीपुर डिपो में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों में अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों का संचालन बंद करने और हर माह कर्मचारियों को वेतन की मांग की है। संविदा विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने की भी मांग उठाई गई। परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि दूसरे चरण में काशीपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान शाखा मंत्री संदीप कुमार, राजकुमार, मोबीन, आसिफ, रविंद्र, अकबर, बाबर, हलीम खान, सुमित बिष्ट, राजकुमार आदि रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments