हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कुमाऊं क्षेत्र के पदाधिकारियों ने शहर में एकत्र होकर परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 10 सूत्री मांगें रखीं और उनका निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट व संचालन महामंत्री मनिंदर सिंह ने किया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि मई का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन अब तक अप्रैल के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने परिवहन निगम की बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी करने, विशेष श्रेणी व संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किए जाने, नैनीताल मंडल के डिपो व स्टेशनों से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की।
साथ ही नियमित कर्मचारी की तरह विशेष श्रेणी व संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ दिए जाने, ऑनलाइन बुकिंग वाली बसों की संख्या कम करने, वर्कशाप में खड़ी बसों के लिए टायर व स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराने और ढाबों का अनुबंध के आधार पर निरीक्षण किए जाने के लिए कहा। इसके अलावा एसीपी का लाभ सभी डिपो के कर्मचारियों को दिए जाने मांग रखी।इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, जलील अहमद, नितिन दीक्षित, नवीन लोहनी, सुनील बिष्ट, किशोरी लाल, कैलाश कांडपाल, धर्मपाल कंबोज, कौशल यादव, धीरज गुप्ता, साजिद अली, रामप्रकाश यादव समेत काठगोदाम डिपो, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, भवाली, रानीखेत व अल्मोड़ा डिपो से आए कर्मचारी मौजूद रहे।