हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालडांठ रोड स्थित साकेत कॉलोनी में शुक्रवार की रात आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट बटाईदार की झोपड़ी पर गिर गया। इससे झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखा सिलिंडर भी फट गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त झोपड़ी में कोई नहीं था।यूपी के रामपुर जनपद के सियारी गांव निवासी रविंद्र मौर्य लालडांट रोड पर भास्कर के यहां बटाई पर काम करता है। दीपावली पर्व पर रविंद्र अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ है। इस वजह से यहां झोपड़ी में कोई नहीं था। हालांकि सामान व सिलिंडर अंदर रखा हुआ था। एफएसओ मिंदर पाल सिंह ने बताया कि रॉकेट झोपड़ी पर गिर गया था जिसकी वजह से आग लग गई। अंदर रखे सिलिंडर में आग भड़क गई और वह तेज आवाज के साथ फट गया। स्थानीय लोगों ने सबके के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया।







