धनतेरस के मौके पर शहर में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने 29 अक्तूबर के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन सुबह नौ बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक लागू रहेगा। पुलिस ने वाहन स्वामियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की है। इस दौरान सभी छोटे और बड़े वाहनों की एंट्री मंगलपड़ाव और सिंधी चौराहे की तरफ बंद रहेगी।
बसों के लिए यह रहेगा रूट
रामपुर रोड से आने वाली बसें: टीपीनगर तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से बस स्टेशन पहुंचेंगी।
बरेली रोड से आने वाली बसें: तीनपानी तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा और तिकोनिया के रास्ते निकाली जाएंगी।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें: ऊंचापुल चौराहा से पनचक्की, हाइडिल तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजी जाएंगी।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें: नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी।
यहां से जाएंगे छोटे वाहन
बरेली रोड से आने वाले वाहन: तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से निकाले जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन: आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, पनचक्की तिराहा से निकलेंगे।
खरीदारी करने आने वाले यहां पार्क करेंगे वाहन
नैनीताल रोड से आने वाले वाहन: ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन: पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करेंगे।
बरेली रोड से आने वाले वाहन: गांधी इंटर कॉलेज और लक्ष्मी शिशु मंदिर में पार्क करेंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन एचएन इंटर कॉलेज में वाहन पार्क करेंगे।
बाजार के व्यापारी अपने दोपहिया वाहन सरस मार्केट की पार्किंग, सिंधी चौराहे के पास और मिनी स्टेडियम के पास सड़क पर पार्क करेंगे
निर्धारित स्टैंड से नहीं मिलेंगे ऑटो और मैजिक
कालाढूंगी चौराहा और भोलानाथ स्टैंड: जेल रोड तिराहा से संचालित होंगे।
ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैंड: बर्फ वाली गली से संचालित किए जाएंगे।
सिंधी स्वीट्स मैजिक स्टैंड: एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित होगा।