हल्द्वानी में भगवान शिव कथामृत कलश यात्रा के मद्देनजर बुधवार को शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा। सुबह 10 बजे से कलश यात्रा समाप्ति तक यह प्लान प्रभावी रहेगा। कलश यात्रा एमबी इंटर काॅलेज से प्रारंभ होकर कुल्यालपुरा चौराहा, अटल रोड, जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड, रोडवेज, तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा व कुल्यालपुरा चौराहा से वापस एमबी इंटर काॅलेज तक निकाली जाएगी। जब कलश यात्रा अटल तिराहा से कालाढूंगी रोड के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड की ओर जाने वाले वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम और धान मिल रोड की ओर भेजे जाएंगे। कलश यात्रा कालाढूंगी चौराहा से डिग्री कॉलेज तिराहा के मध्य रहेगी। उस दौरान बरेली रोड और रामपुर रोड से जाने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा और आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे। कलश यात्रा रूट के मध्य पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेंगे।
पुलिस से जारी प्लान-
दोनहरिया तिराहा से एमबी इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहे से वर्जित रहेगा।
जगदंबानगर पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
अटल तिराहा से अटल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर जाने वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
आयोजनकर्ताओं के वाहन एमबी इंटर कॉलेज के प्रथम गेट के अंदर और बाहर मैदान में खड़े किए जाएंगे। शेष वाहन ठंडी सड़क पर पार्क किए जाएंगे।







