सेवा के पहले दिन जीवनी माई धर्मशाला के सामने क्लब की रसोई में बने स्वादिष्ट भोजन से सैकड़ों लोगों ने स्वाद लिया। क्लब की इस सेवा की शहर की विभिन्न संस्थाओं ने प्रशंसा की। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से शनिवार से रॉयल भोजन सेवा शुरू कर दी है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है। यह सेवा जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगी। क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि जनसेवा के लिए खोले गए भोजनालय में प्रत्येक दिन राजमा-चावल, कढ़ी-चावल, दाल-चावल परोसा जाएगा। आने वाले दिनों में भोजन की थाली के मेन्यू में वृद्धि भी की जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, सचिव सुमित चोपड़ा, मयंक अरोड़ा, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा आदि मौजूद रहे। संवाद
रॉयल भोजन थाल पांच रुपये में सेवा शुरू
RELATED ARTICLES







