लक्सर: आरपीएफ ने ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने और ट्रेन की चेन पुलिंग करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी आरपीएफ के लिए लंबे समय से परेशानी का सबक बने हुए थे। जिन्हें आखिरकार आरपीएफ ने पकड़ लिया है। मुख्य मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमुग बी एस के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल में अवैध रूप से ट्रेन में सामान बेचने और चेन पुलिंग करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच को हेमकुंड एक्सप्रेस में अनधिकृत रूप से सामान बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर योग नगरी ऋषिकेश से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेच रहे दो वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम वीरेश कुमार निवासी गांव सरवा थाना बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश एवं सोमवीर यादव निवासी गांव रहेली चित्तौड़ थाना कोड जिला संभल उत्तर प्रदेश बताया।
वहीं आरपीएफ की टीम ने न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपी आरपीएफ के लिए परेशानी का सबक बने हुए थे। आरपीएफ थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी ट्रेन में चेन पुलिंग कर उतर जाया करते थे। जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे. टीम ने चारों आरोपियों को ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने और चेन पुलिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम योगेश गुप्ता निवासी गांव उत्तरा थाना हरियावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश, दीपक शर्मा निवासी काशीराम कॉलोनी थाना मझोला जिला मुरादाबाद, नितिन कुमार निवासी गांव फरीदपुर संघीरन थाना हल्दौर जिला बिजनौर तथा राहुल पाल निवासी पतेश्वर नाथ मंदिर थाना सुभाष नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। थाना इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
लक्सर में प्रधान की गिरफ्तारी ना होने पर आक्रोश: ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल के साथ की गई मारपीट के मामले में 19 दिन बाद भी आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी न होने पर लेखपाल संघ व सहयोगी संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आरोपी ग्राम प्रधान की शीघ्र गिरफ्तारी ना होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।