कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर बस अड्डे पर चारधाम यात्रा के पंजीकरण के नाम पर यात्रियों से ठगी का मामला सामने आया है। हरिद्वार के पूर्णा ट्रैवल्स ने फर्जी पंजीकरण कर राजस्थान के यात्रियों से 23 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने पूर्णा ट्रैवल्स के खिलाफ धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायपुर निवासी महेश चंद ने बताया कि 20 मई को 23 यात्रियों का दल भीलवाड़ा से चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ था। इसमें चालक भी शामिल था। प्रजापति ट्रैवल्स के बस चालक केशव कुमार प्रजापति के ट्रैवेल पैकेज पर वे आए थे।
चालक ने हरिद्वार के पूर्णा ट्रैवल्स से उनका चारधाम यात्रा पंजीकरण करवाया था। इसके लिए पूर्णा ट्रैवल्स ने एक हजार रुपये प्रति यात्री के हिसाब से लिए। उन्होंने बताया कि चालक के व्हाट्सएप पर पंजीकरण नंबर भेजा गया। बताया कि पंजीकरण के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा की फर्जी तिथि भी दर्ज थी। हरबर्टपुर में उनको पता चला कि फर्जी पंजीकरण किया गया था।कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि हरिद्वार के पूर्णा ट्रैवल्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।