रुद्रपुर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का विधिवत समापन हो गया। अंतिम दिन अंडर-14 बालक वर्ग में मुर्गाझपट, बालिका वर्ग में कबड्डी, मुर्गाझपट, बैडमिंटन, बास्केटबाल, फुटबाॅल, हैंडबाॅल अंडर-23 बालिका वर्ग में वॉलीबाल प्रतियोगिताएं खेली गईं। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में ओवरऑल बालक और बालिका वर्ग में रुद्रपुर चैंपियन रहा।प्रतियोगिता के अंतिम दिन युवा कल्याण की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ का मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया। वाॅलीबाल, बैडमिंटन, बाॅस्केटबाल, कबड्डी, मुर्गाझपट आदि खेलों मेें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सभी विजेता, उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार और प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट गौरव पांडेय ने ट्रॉफी और पदक बांटे। युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन हरीश दनाई और संजीव बुधौरी ने किया। अभिलेखीय कार्य पोखर सिंह टाकुली, सरस्वती पाल, ममता कोहली, रेनू कुंवर, यश यादव, पुष्पा रावत आदि ने किया। निर्णायक लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार सिंह, कमल सक्सेना, सुधा जोशी, विदंबर जोशी, अशोक चौहान आदि रहे।
अंडर-14 बालक वर्ग
मुर्गाझपट : 25-30 किलो में बाजपुर का राज, 30-35 किलो में खटीमा आदर्श, 40-45 किलो गदरपुर रोहित सिंह।
अंडर-14 बालिका वर्ग
कबड्डी में सितारगंज, बास्केटबाल रुद्रपुर, फुटबाल में बाजपुर, हैंडबाल में खटीमा, मुर्गाझपट 25-30 किलो खटीमा अंकिता कांडपाल, 30-35 किलो काशीपुर अंशिका चौहान, 35-40 किलो बाजपुर अक्शा, 40-45 किलो काशीपुर लक्ष्या।
अंडर-23 बालिका वर्ग-
वॅलीबाल में काशीपुर।
ओवरऑल बालिका वर्ग– रुद्रपुर ने 354 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ओवरऑल बालक वर्ग- रुद्रपुर ने 466 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक-बालिका वर्ग ओवरऑल- रुद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।