मानसून सीजन के मद्देनजर 30 जून से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी बंद हो जाएगी। 15 जून के बाद पर्यटक रिजर्व के सभी जोनों में रात्रि विश्राम भी नहीं कर पाएंगे । मानसून सीजन में केवल ढेला, झिरना और गर्जिया जोन में डे सफारी होगी। वन विभाग 15 जून से मानसून सीजन की शुरुआत मानता है। बारिश में जंगल में नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं। ऐसे में जंगल में सफारी कर रहे पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा रहता है। इस कारण 15 जून से ढिकाला और 30 जून से अन्य जोन बंद कर दिए जाते हैं।
काॅर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे विजिट सफारी 15 जून से बंद हो जाएगी। इसके साथ नाइट स्टे (रात्रि विश्राम) भी पर्यटक नहीं कर पाएंगे।30 जून से काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन, दुर्गादेवी व रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी, भंडारपानी, कालाढूंगी स्थित काॅर्बेट फाल व बराती रौ भी पर्यटकोंं के लिए बंद हो जाएंगे। सीटीआर के निदेशक डाॅ. साकेत बडोला ने बताया कि गर्मी के सीजन में 14 जून को पर्यटकोंं के नाइट स्टे का अंतिम दिन होगा। फिर नाइट स्टे की सुविधा 15 नवंबर से ही पर्यटकों को मिल पाएगी।