सहसपुर थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के मिर्जापुर के एक तस्कर को 104.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी सहारनपुर के एक तस्कर के कहने पर कुंजा ग्रांट की एक पुरानी महिला तस्कर को स्मैक की आपूर्ति करने आ रहा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को सहारनपुर से धर्मावाला की ओर एक तस्कर के आने की सूचना मिली। धर्मावाला चौकी प्रभारी विवेक राठी ने रविवार शाम को चेकिंग अभियान शुरू किया। धर्मावाला बाजार चौक के पास पुलिस टीम ने आम के बगीचे के पास एक युवक को पैदल अपनी ओर आते हुए देखा। पुलिस को देख युवक वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने पीछा कर युवक को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक ने अपना नाम उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के मिर्जापुर निवासी शहबाज बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसके पास स्मैक है। सीओ डोईवाला अनिल जोशी की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई। उसके पास से 104.02 ग्राम स्मैक मिली। युवक ने बताया कि वह सहारनपुर के जिशान के कहने पर कुंजा ग्रांट के कुरैशी मोहल्ला की महिला तस्कर हसीबा को स्मैक की आपूर्ति करने आया था। थाना प्रभारी ने बताया कि शहबाज, जीशान और हसीबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि जीशान और हसीबा फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। तस्कर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।