Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसाहिया का पंचायत घर और मिलन केंद्र 10 वर्ष से बदहाल

साहिया का पंचायत घर और मिलन केंद्र 10 वर्ष से बदहाल

बाजार स्थित पंचायत घर और मिलन केंद्र 10 साल से जर्जर अवस्था में है। भवन के निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार पत्राचार करते चले आ रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। वर्ष 1995 में कालसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत साहिया-नेवी में 3.70 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन व मिलन केंद्र का निर्माण किया गया था। भवन की समय से मरम्मत नहीं होने से वह बदहाल होता चला गया। उसकी छत का आधे से अधिक हिस्सा गिर चुका है। दीवारों का प्लास्टर भी खराब हो चुका है। पंचायत घर जर्जर होने से ग्राम पंचायत संबंधी बैठकों को मंदिर परिसर में ही संपन्न कराया जा रहा है।

इसके साथ ही ग्रामीणों को मिलन केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो रही है। पूर्व प्रधान मोहन लाल शर्मा, पूर्व प्रधान सुभाष भाटी, रविंद्र पाल सिंह, शिवम चौधरी का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार लिखित व मौखिक शिकायतें की गई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत की प्रधान नीलम संवाई ने बताया कि पंचायत भवन व मिलन केंद्र के लिए माडल भवन बनाने की कवायद वर्ष 2019 में हुई थी। लेकिन, अब तक तक बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। उनके माध्यम से भी ब्लाॅक कार्यालय को लिखित प्रस्ताव भेजा गया है। ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आ चुका है। प्रस्ताव से संबंधित बजट की मांग शासन को भेजी गई है। अभी तक बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। बजट मिलते ही भवनों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments