मसूरी। उत्तराखंड में धामी सरकार ने हाल में ही कई चौक चौराहे और सड़कों के नाम बदले हैं। जिसके बाद अब मसूरी के हुसैनगंज के नाम को बदलने की मांग भी उठने लगी है। हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णा नगर करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।
हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णा नगर करने की मांग। मसूरी हुसैनगंज के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह रावत के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्णा नगर कर दिया जाए। उनका कहना था कि हुसैनगंज नाम एक तरह से गुलामी का प्रतीक नजर आता है। ऐसे में इस नाम को बदलना जरूरी है। जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल में कई जगहों के नाम बदले हैं, वो चाहते हैं कि हुसैनगंज का नाम भी बदलकर कृष्णा नगर किया जाए। इसके अलावा उन्होंने पालिका अध्यक्ष को कई सुझाव भी दिए। उन्होंने छोटी-छोटी पार्किंग निर्माण करने, कॉलेज की भूमि से अवैध कब्जे को हटाकर उसे संरक्षित करने और हुसैनगंज क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग भी की।
क्या बोलीं पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी? मसूरी पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने हुसैनगंज के लोगों को विश्वास दिलाया कि नाम बदलने को लेकर वो मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी।उनका मानना है कि 4 मई को मुख्यमंत्री मसूरी आ रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हुसैनगंज का नाम बदलने की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि हुसैनगंज के क्षेत्र में पार्किंग निर्माण को लेकर जगह तलाश की जा रही है। मसूरी एमपीजी कॉलेज की भूमि को संरक्षित करने को लेकर भी काम किया जा रहा है।