Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधबोला- अब योगी भी कुछ नहीं कर सकते स्मैक तस्कर के दामाद...

बोला- अब योगी भी कुछ नहीं कर सकते स्मैक तस्कर के दामाद ने मांगी 50 लाख रुपये रंगदारी

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के चर्चित स्मैक तस्कर उस्मान के दामाद जाकिर प्रधान ने प्लॉट पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया। लोगों को धमकाया कि अब योगी भी कुछ नहीं कर सकते। आरोप है कि प्रधान ने प्लॉट मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। चौधरी मोहल्ला निवासी अंकिश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी जमीन शाहजहांपुर रोड पर आरटीओ दफ्तर के बगल में है। अंकिश के मुताबिक जब भी वह प्लॉट पर काम कराते हैं तो फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात स्मैक तस्कर उस्मान का दामाद जाकिर उसे रुकवा देता है। मार्च में जाकिर प्रधान ने हथियारों के दम पर रंगदारी मांगी थी। मजबूरी में दो लाख रुपये दे दिए थे। शुक्रवार को अंकिश प्लॉट पर कार्य करा रहे थे। तभी जाकिर अपने भाई वाजिद व आसिफ व 50 अन्य लोगों को लेकर आ धमका।

आरोपी बोला- थाने में महीना देता हूं
आरोप है कि उसने हथियारों और तलवार से हमला कर काम रुकवा दिया। महिलाओं से छेड़खानी की। जाकिर प्रधान ने चौकीदारों को धमकी दी कि कि अब देश में सपा का जलवा है। थाने में महीना देता हूं। अगर काम कराना है तो 50 लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी। पीड़ित का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में भी धमकाने का घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत आईजी से की। आईजी के आदेश पर जाकिर, वाजिद, आसिफ और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नकवी की मौजूदगी में थामा भाजपा का झंडा
जाकिर कैंट थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोहनपुर का प्रधान है। लोकसभा चुनाव से पहले जाकिर ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यक्रम एक बरातघर में कराया। यहां वह भाजपा में शामिल हो गया था। तब इस बात की काफी चर्चा रही कि तस्कर का दामाद किस तरह भाजपा में आ गया?

ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा रोकने गए थे : जाकिर
जाकिर ने बताया कि ग्रामीणों की जमीन पर बरेली से आकर लोग कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद हम मौके पर गए और अंकिश त्रिपाठी व उसके लोगों को आगाह किया कि भोले भाले ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा न करें। अधिकारियों को गुमराह करके रिपोर्ट लिखाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments